चुनाव से पहले पूरे फॉर्म में आए सीएम नीतीश,पटना में आज कई योजनाओं का किया निरीक्षण

नीतीश कुमार ने आज निर्माणाधीन भूमिगत पैदल यात्रीमार्ग (सब-वे) और डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. यह तस्वीर अशोक राजपथ स्थित डबल डेकर फ्लाईओवर की है।मुख्यमंत्री ने डबल डेकर पुल के ऊपरी और निचली दोनों पुलों का गाड़ी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक बन रहे इस डबल डेकर फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस डबल डेकर फ्लाईओवर के बचे हुए कामों को जल्द पूरा कर इसकी शुरुआत कराएं. इसकी शुरुआत होने से पटना यूनिवर्सिटी जाने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी.

साथ ही अशोक राजपथ के इलाके में रहने वाले लोगों का आवागमन सुलभ होगा और गाड़ियों के अनावश्यक शोर से भी राहत मिलेगी।दूसरी ओर नीतीश कुमार ने भूमिगत पैदल यात्री मार्ग का भी निरीक्षण किया. पटना जंक्शन के पास से शुरू होकर मल्टी लेवल पार्किंग, जीपीओ तक बनाया गया है।इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर आदि का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिगत पैदल यात्री मार्ग के बचे हुए काम को जल्द पूर्ण कर इसकी शुरुआत कराएं. इसके शुरू होने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के इलाकों में भीड़भाड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा।