दिल्ली में इसबार किसी से नहीं मिल रहे CM नीतीश,विपक्ष को कर रहे नजरअंदाज या I.N.D.I.A से किए जा रहे दरकिनार

 दिल्ली में इसबार किसी से नहीं मिल रहे CM नीतीश,विपक्ष को कर रहे नजरअंदाज या I.N.D.I.A से किए जा रहे दरकिनार
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन मजबूती के साथ एकजुट होने की कोशिश में लगा हुआ है. विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी और अहम बैठक इस महीने की 30 और 31 तारीख को मुंबई में होने वाली है, उससे पहले इस गठबंधन को बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से दिल्ली प्रवास के पहले दिन I.N.D.I.A गठबंधन के किसी नेता से उनकी मुलाकात नहीं हुई है.सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के अलावा नीतीश कुमार किसी सार्वजनिक बैठक में नजर नहीं आए, opposition alliance 1280 720 24 07 2023हालांकि बुधवार को अपने आंख का इलाज करवाने एक बार एम्स अस्पताल का दौरा जरूर किया था. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों से द‍िल्‍ली की गद्दी पर कौन बैठेगा यह तय होता है। इसल‍िए भाजपा यूपी सभी सीटों पर फोकस कर रही है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के हाथ स‍े ख‍िसक गई 14 लोकसभा सीटों पर भी पार्टी की नजर हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी इन सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराना चाहती है। व‍िपक्ष ने जहां लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए आइएनडीआए गंठबंधन तैयार क‍िया है वहीं भाजपा भी पूरी ताकत के साथ तैयार‍ियों में जुटी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे दमखम के साथ अपनी तैयारियों में जुट गई है. opposition party 1689568296बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश पर है, क्योंकि 2014 और 2019 में देश की सत्ता में काबिज होने में इसी राज्य की अहम भूमिका रही है. पीएम मोदी पूर्वांचल के काशी से सांसद हैं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसी इलाके के गोरखपुर से आते हैं. यही वजह है कि बीजेपी के लिए पूर्वांचल काफी अहम हो जाता है, जिसके चलते ही पार्टी ने अपने दुर्ग को बचाए रखने के लिए जातीय आधार वाले दलों के साथ हाथ मिलाया है. ऐसे ही दक्षिण भारत में भी बीजेपी अपने सियासी समीकरण को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में अब एनडीए सांसदों के साथ मंथन का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post