कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे सीएम बघेल,रायपुर में होगा आयोजित

 कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे सीएम बघेल,रायपुर में होगा आयोजित
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस खेमे में हलचल तेज हो गई है। एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं। इस बीच आज रात 8.30 बजे रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती 3 दिसम्बर को होगी। चुनाव आने से पहले कांग्रेस कोर कमिटी की बुलाई गई इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंह देव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, और चरण दास महंत भी शामिल होंगे। कोर कमेटी की मीटिंग के पहले भूपेश बघेल रायपुर में आज भारत आस्ट्रेलिया का टी 20 मैच देखने जाएंगे।

IMG 20231201 WA0043

इंडिया टीवी सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक राज्य की 90 विधानसभा सीटों वाले सदन में कांग्रेस 46 से 56 सीटें जीत सकती है, जबकि मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी 30 से 40 सीटें जीत सकती है। पांच साल पहले बीजेपी को केवल 15 सीटें मिली थीं। निर्दलीय और स्थानीय दलों सहित ‘अन्य’ शेष तीन से पांच सीटें जीत सकते हैं। वोट शेयर अनुमान की बात करें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 43.3 फीसदी वोट, बीजेपी को 40.5 फीसदी और ‘अन्य’ को 16.2 फीसदी वोट मिल सकते हैं। राज्य में मतदान 7 और 17 नवंबर को हुआ था और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post