चिराग पासवान के दावे से हिल गया विपक्ष,NDA में शामिल होंगे विपक्षी गठबंधन के विधायक!

 चिराग पासवान के दावे से हिल गया विपक्ष,NDA में शामिल होंगे विपक्षी गठबंधन के विधायक!
Sharing Is Caring:

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया कि विपक्षी महागठबंधन के कई विधायक सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के संपर्क में हैं. वहीं, चिराग पासवान के इस बयान पर कांग्रेस ने उन पर पलटवार किया है.लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने यह टिप्पणी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दी है. जिसमें उनसे उन अफवाहों के बारे में पूछा गया था कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में केवल छह सीटें जीतने वाली कांग्रेस के कम से कम चार विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जद (यू) के संपर्क में हैं. इस पर चिराग ने सीधे किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, “मैं किसी खास पार्टी के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन कई विपक्षी विधायक NDA के संपर्क में हैं. उन्हें लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वे बेहतर तरीके से जनता की सेवा कर सकते हैं.”चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों का विपक्ष से भरोसा उठ रहा है, क्योंकि वह कुछ भी रचनात्मक नहीं करता और न ही सरकार को काम करने देता. उन्होंने कहा, “संसद के हर सत्र में यही देखने को मिलता है. 1 दिसंबर से शुरू होने वाला सत्र भी इससे अलग नहीं होगा.

IMG 20251201 WA0011

राज्य विधानसभा का सत्र भी शुरू होने वाला है. यहां भी विपक्ष हंगामा करने से बाज नहीं आएगा.”कांग्रेस ने चिराग पासवान के दावे को सिरे से खारिज कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “जब भी चुनाव होते हैं, ऐसी ही बातें उड़ने लगती हैं. 2020 में भी अफवाहें उड़ाई गईं, लेकिन हमारे सभी 19 विधायक पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे थे.” वहीं हाल में हुए विधानसभा चुनाव में NDA ने 243 में से 202 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी. जबकि कांग्रेस अगुवाई वाली महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post