बिहार हिंसा को लेकर बरसे चिराग,बोले- नालंदा-बिहारशरीफ की घटना में सरकार से हुई है बड़ी चूक

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार में हिंसा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम और नालंदा कांड में अपनी गलती छिपाने के लिए भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।वही आपकों बता दें कि चिराग पासवान ने ये बातें बिदुपुर के बिसनपुर राजखंड में आयोजित एक अष्टयाम यज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि अपने खुफिया तंत्र से इस तरह की घटनाओं की पहले जानकारी रखे और पर्याप्त प्रशासनिक मुस्तैदी के साथ इस तरह की घटना होने से रोके।उन्होंने आगे कहा कि सीएम और बिहार सरकार अपनी इस जिम्मेदारी से चूक गए हैं। इसलिए अपनी गलती छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप मढ़ रहे हैं।वही आपकों बताते चले कि इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों पत्रकारों से मुखातिब हुए।उसके बाद जब मीडिया द्वारा सासाराम और बिहार शरीफ की हिंसा पर उनसे सवाल पूछ गये।
नीतीश का जवाब था- बिहार में हिंसा करायी गयी। माहौल खराब करने की कोशिश की गयी। कभी यहां कुछ होता ही नहीं है, सबलोग यहां अलर्ट रहते हैं। अगर अचानक कहीं कुछ किया गया है तो उसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। हम लोग भी पूरी नजर बनाए हुए हैं।इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हिंसा जानबूझकर लीपापोती करने का आरोप भी लगाया है।वही बिहार सरकार इस हिंसा के बाद बताया है कि प्रशासन ने सही तरीके से सब कुछ संभाला है। सब कुछ जान-बूझकर कराया गया। हिंसा की जांच जारी है।
जल्द ही हिंसा का सच सामने आएगा। जान-बूझ कर हिंसा कराने की बात पर नीतीश का अधिक फोकस था।