महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के बीच अजित पवार से मिलने पहुंचे छगन भुजबल,कई मुद्दों पर चर्चा की संभावना

 महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के बीच अजित पवार से मिलने पहुंचे छगन भुजबल,कई मुद्दों पर चर्चा की संभावना
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल अजित पवार से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं. सुबह से सुनील तटकरे, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटील और अनिल देशमुख देवगिरी बंगले पर अजित पवार से मुलाकात कर चुके हैं.वही बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट की खबर सामने आई थी।ऐसे में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी मैं उसके साथ रहूंगा. मैं एनसीपी के साथ था और उसके साथ ही रहूंगा.वही बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में भूंकप पार्ट 2 आने जा रहा है. sharad pawar speech1अजित पवार एनसीपी के 53 में से 40 समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.ऐसा कयास लगाए जा रहे थे। वही बता दें कि इस खबर ने महाराष्ट्र की राजनीतिक में खलबली मचा दी थी. शिंदे गुट की शिवसेना के विधायक और कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर अजित पवार हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत होगा. आज जिस तरह बरसात का कोई भरोसा नहीं, उसी तरह राजनीति का भी कोई भरोसा नहीं. इसलिए मैं इस खबर को नकार नहीं रहा हूं लेकिन इस पर टिप्पणी करना तब तक मुश्किल है जब तक यह नहीं पता चल जाए कि अजित पवार और शरद पवार इस वक्त सुसंवाद चल रहा है या वाद? यह उस पार्टी का आंतरिक मामला है.1341019 chhagan bhujbalवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह खबर बेबुनियाद है. प्रदेश में अजित पवार महाविकास आघाड़ी के आधार स्तंभ हैं. उनका आघाड़ी में भविष्य उज्ज्वल है. वे ऐसा कभी भी नहीं करेंगे. हालांकि बीजेपी की एनसीपी को तोड़ने की कोशिशें तेज हैं. कुछ विधायकों या सांसदों के चले जाने से पार्टी खत्म नहीं होती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post