दिल्ली में दो दिन बारिश के आसार! उफान पर यमुना फिर बढ़ा बाढ़ का खतरा

देश की राजधानी दिल्ली उमस वाली भीषण गर्मी से बेहाल है. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. हालांकि इन दिनों हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी ने बताया कि 27 जुलाई और 28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है.आईएमडी के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं बता दें कि एक बार फिर यमुना नदी का का जलस्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली के अलावा गुजरात के सौराष्ट में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है.दिल्ली की बात करें तो आईएमडी के अनुसार दो दिन 27 जुलाई और 28 जुलाई को मौसम बदलेगा.
इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं बारिश की वजह से कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम सुहाना रहेगा.