फेक न्यूज पर चला केंद्र सरकार का डंडा,8 यूट्यूब चैनल को किया बंद
केंद्र सरकार ने फर्जी खबर दिखाने वाले यूट्यूब चैनलों पर बड़ी कार्रवाई की है. फेक न्यूज फैलाने के आरोप में सरकार ने 8 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है. ये चैनल समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर पाबंदी लगाए जाने जैसी फर्जी खबरें फैलाने में शामिल पाए गए थे. इनमें से कई पर देश की सेना के बारे में गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप भी है. हालांकि आपको बताते चलें कि इन यूट्यूब चैनलों के वीडियोज की जांच की गई. इन दौरान इन चैनलों में कई खामियां पाई गईं. अधिकारियों ने बताया कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने इन चैनलों पर फेक न्यूज का फैक्ट-चेक किया है. अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई किए गए चैनलों के 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि सरकार फर्जी खबरों को लेकर काफी अलर्ट हो गई है. सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों पर सरकार कड़ी निगरानी कर रही है. युवा, छात्र, समाज, समुदाय को भटकाने और भड़काने वाले कटेंट परोसने वाली खबरों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सरकार ने फेक न्यूज फैलाने वाले कई यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है.