CBSE ने आज जारी किया 10वीं का रिजल्ट,93.66 प्रतिशत पास हुए स्टूडेंट्स

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 13 मई को कक्षा 10वीं के परिणाम को जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। कैस करें चेकसबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं। इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्टूडेंट्स मांगे गए विवरण को दर्ज करें। इतना करते ही आपके सामने परिणाम खुल जाएगा। अब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें। आखिरी में स्टूडेंट्स एक प्रिंटआउट ले लें।सीबीएसई 10वीं के परिणाम में 90 प्रतिशत और उससे उपर अंक लाने वाले छात्रों का संख्या 1,99,944 छात्र (8.43%) है। इसके अलावा, 95% और उससे ऊपर स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 45,516 छात्र (1.92%) है।