आखिरी बार आज बुलाई गई कैबिनेट की बैठक,पीएम मोदी समेत सभी नेता होंगे शामिल

 आखिरी बार आज बुलाई गई कैबिनेट की बैठक,पीएम मोदी समेत सभी नेता होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. इस चुनाव में एनडीए को 292 सीटें मिली हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 234 सीटें हासिल हुई हैं. मोदी सरकार को उम्मीद थी कि इस बार 400 पार सीटें मिलेंगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. देश की जनता ने उनके दावों को धता बताते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी. इससे इतर इंडिया गठबंधन बहुत ज्यादा खुश है क्योंकि परिणाम इतने अच्छे आएंगे इसकी कल्पना भी नहीं थी.अब केंद्र में सरकार बनाने को लेकर दोनों दल जुट गए हैं. इसी सिलसिले में आज बुधवार को एनडीए ने सुबह सहयोगी दलों की एक बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी कि क्या करना है. वहीं, इससे पहले विचार-विमर्श भी शुरू हो गया है. विपक्षी दलों की बात करें तो आज शाम इनकी भी बैठक होनी है, जिसमें यह तय होगा कि सरकार बनानी है या विपक्ष में मजबूती से बैठना है. सूत्रों से खबर मिली है गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सहयोगी दलों के नेताओं को फोन कर के बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post