एविएशन सेक्टर में जल्द निकलेगी बंपर वैकेंसी,ऐसे करें आवेदन

हाल ही में एअर इंडिया द्वारा 470 विमानों के सौदे के बाद देश के एविएशन सेक्टर में विभिन्न स्तरों पर बड़ी संख्या में नई नौकरियां सृजित होने की उम्मीद से कुशल युवा अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं…कुछ माह पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से पेश की गई आकलन रिपोर्ट के अनुसार, हवाई यात्राओं की बढ़ती जरूरत को देखते हुए एविएशन के क्षेत्र में अगले 30 महीनों में करीब डेढ़ लाख नई नौकरियां सामने आएंगी, जहां अभी करीब 2.5 लाख लोग कार्यरत हैं। इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां सृजित होने के पीछे एक कारण यह भी है कि भारत इस समय चीन और अमेरिका के बाद हवाई यात्रा मार्केट में तीसरे स्थान पर है और अगर इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मानें, तो साल 2030 तक भारत दुनिया में पहले नंबर पर होगा।भारत इस समय दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ एविएशन मार्केट है। इसका ताजा उदाहरण एअर इंडिया की नई डील के रूप में हमारे सामने है।
इसी तरह इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर, एयर एशिया, विस्तारा समेत दूसरी एयरलाइंस भी अपने विमानों की संख्या में लगातार विस्तार कर रही हैं। जाहिर है, इससे आने वाले दिनों में एविएशन सेक्टर में पायलटों के अलावा बड़ी संख्या में क्रू, मेंटिनेंस स्टाफ, इंजीनियर आदि की भी आवश्यकता होगी।http://igrua.gov.in।इंडियन इंस्टीट्यूट आफ एअरोनाटिकल साइंस, कोलकाता-http://iias-kolkata.tripod.com