संसद सुरक्षा सेंध मामले में आरोपियों के टूटे हुए फोन हुआ बरामद,2 साल से देश के खिलाफ रचा जा रहा था साजिश

 संसद सुरक्षा सेंध मामले में आरोपियों के टूटे हुए फोन हुआ बरामद,2 साल से देश के खिलाफ रचा जा रहा था साजिश
Sharing Is Caring:

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पुलिस को बड़ा सबूत मिला है. जिस सबूत को खोजने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी वह जले हुए मिले हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के नागौर से सभी आरोपियों के फोन के पार्ट्स बरामद कर लिए. ये बरामदगी ललित झा की निशानदेही पर की गई है. सभी फोन जली हालत में मिले हैं।आरोपी ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन मौजूद थे. उसने पहले सब फोन तोड़े और उसके बाद उसमें आग लगा दी. वहीं, संसद स्मोक कांड के आरोपियों से दिल्ली पुलिस की पूछताछ जारी है. खुलासा हुआ है कि आरोपी देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे. 2 साल से देश के खिलाफ साजिश रचि जा रही थी।स्मोक कांड की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही है।

IMG 20231215 WA0036 1

बताया जा रहा है कि वह बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा का बयान भी दर्ज करने की योजना बना रही है. दरअसल, सुरक्षा का उल्लंघन कर सदन में प्रवेश करने वाले दो आरोपियों में सागर शर्मा और मनोरंज शामिल थे. विजिटर पास के लिए प्रताप सिम्हा अधिकृत थे.वहीं, संसद स्मोक कांड को लेकर सियासी गतिरोध थमा नहीं है. सत्र की कार्रवाई सुचारू रूप से चले इसके लिए स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हाल में सांसदों के सदन से निलंबन और 13 की सुरक्षा चूक की घटना में कोई संबंध नहीं है. फिर भी कुछ सांसद और पार्टियां इनको एक साथ जोड़कर देख रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. संसद की सुरक्षा में सेंध के विषय की सघन जांच के लिए दो कमेटियां बनी हैं जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देंगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post