सौ लाओ सरकार बनाओ,अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं को दी खुली ऑफर

यूपी में बीजेपी के अंदर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते चुनाव में हार के बाद से ही कई बड़े नेता अपनी नाराजगी जता चुके हैं. वहीं सियासी मुलाकातों ने बीते दिनों से जारी अटकलों को हवा दे दी है. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और उनके सहयोगियों के एक बेहतरीन ऑफर देकर सरकार के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, ‘मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!’, यानी बीजेपी या सरकार में से 100 विधायक सपा के साथ लाओ और फिर राज्य में सपा की सरकार बनाओ. अखिलेश यादव का यह बयान जिस वक्त में आया है वह काफी खास है. हालांकि अभी टूट की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आती है।
Comments