30 मई से बिहार में बीजेपी का शुरु होगा महासंपर्क अभियान,पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान सम्राट ने कहा कि आज पार्टी के कुशल संगठनकर्ता, लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और महासंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए उनका मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ । सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर जेपी नड्डा से मुलाकात की जानकारी दी है।सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि आज पार्टी के कुशल संगठनकर्ता, लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में आत्मीय मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुलाकात में अध्यक्ष जी से आगामी 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा-संपर्क अभियान को सफल बनाने हेतु उनका मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। दरअसल बता दें कि इधर मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बूथों पर कार्यक्रम होना है। तो 25 जून को मन की बात कार्यक्रम हरेक लोकसभा क्षेत्र के एक विधानसभा में तय किया गया है। 20 से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।