MCD उपचुनाव में बीजेपी का दिखा जलवा,3 पर AAP ने मारी बाजी
दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। सभी 12 वार्डों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। सात वार्डों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस और एक पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की जीत हासिल हुई है। BJP उम्मीदवार सुमन कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक सीट से MCD उपचुनाव जीती। उन्होंने कहा कि मैं ट्रैफिक जाम, सीवर, बिजली और पानी से जुड़ी दिक्कतों को हल करने के लिए काम करूंगा। CM ने चांदनी चौक के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड देने का वादा किया था, और हम इस फंड का सही इस्तेमाल इलाके के विकास के लिए करेंगे, और चांदनी चौक की शान वापस लाएंगे।

आम आदमी पार्टी के राम स्वरूप कनौजिया MCD उपचुनाव में दक्षिणपुरी के वार्ड नंबर 164 से जीते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस जीत का क्रेडिट अरविंद केजरीवाल, MLA प्रेम चौहान और जनता को देता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि हम जीते हैं। मुझे यहां बहुत प्यार और सम्मान मिला। BJP के कई नेता यहां प्रचार के लिए आए, लेकिन हमने काम करना जारी रखा और जीत हासिल की। मैं अपने वार्ड में जनता की सेवा करूंगा।”
