राजस्थान चुनाव से पहले BJP निकालेगी तीन यात्राएं,सितंबर माह से होगी शुरूआत

राजस्थान में चुनाव से पहले बीजेपी तीन यात्राएं निकालेगी. मेवाड़, पश्चिमी राजस्थान और कोटा-बूंदी में ये यात्राएं निकाली जाएंगी. यात्राओं का समापन जयपुर में होगा. यात्राएं सितंबर में निकाली जाएंगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराधिक घटनाएं राजस्थान में हुई हैं. 54 महीने में 10 लाख से अधिक घटनाएं हुई हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म के 2 लाख मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान नंबर वन प्रदेश बन गया है. दरअसल आपको बताते चलें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वार-पलटवार तेज होता नजर आ रहा है. ऐसे में राजस्थान में मौजूदा हालातों को देखते हुए भाजपा ने गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है. भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर अशोक गहलोत और राहुल गांधी की विफलताओं को गिनाया. भाजपा नेताओं ने अपने ट्वीट्स में राज्य में हो रही हत्याएं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई बड़े सवाल उठाए है। वही आपको बताते चलें कि राजस्थान के जोधपुर में हुए आपसी रंजिश के मामले में एक ही परिवार के 4 लोगों को जिंदा जलाए जाने पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि, राजस्थान में कांग्रेस का शासन नहीं बल्कि कुशासन है. उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने घर की सुरक्षा न संभाल पाने वाले पूरे राजस्थान की सुरक्षा कैसे संभालेंगे.
वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज मणिपुर महिलाओं के वायरल वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर शोषण करने के मामले को शर्मसार करने वाला बताया. पीएम ने कहा कि मणिपुर की इस घटना पर मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री इस घटना का जिक्र करते हुए इमोश्नल हो गए. उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे. कहा कि बेटियों के साथ जो हुआ है, उससे देश शर्मसार हुआ है. दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा.