ओपी राजभर के बिहार चुनाव लड़ने के ऐलान से टेंशन में आई बीजेपी,जानिए किसका खेल करेंगे खराब?

 ओपी राजभर के बिहार चुनाव लड़ने के ऐलान से टेंशन में आई बीजेपी,जानिए किसका खेल करेंगे खराब?
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजनीति के मैदान में कई नए प्लेयर भी सामने आ रहे हैं. अति पिछड़ा समाज से आने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव में दस्तक देने का मन बनाया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बिहार में कई सीटों पर दावा ठोका है.दरअसल, बिहार की राजनीति अति पिछड़ा वोट बैंक के इर्द-गिर्द घूमती है. बिहार में 36 प्रतिशत वोट अति पिछड़ों का है. ऐसे में अति पिछड़ा समुदाय से आने वाले नेताओं की सक्रियता भी बढ़ गई है. विधानसभा चुनाव में नेता भाग्य आजमाना चाहते हैं.उत्तर प्रदेश की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार में एनडीए में एंट्री लेने के लिए तैयार है.

1000560560

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर विधानसभा चुनाव में 132 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने के लिए तैयार हैं।वैसे 132 में 29 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर राजभर की आबादी अच्छी खासी है. ओम प्रकाश राजभर पार्टी के लिए चिह्नित 29 सीटों में ही विधानसभा सीट चाहते हैं. ओमप्रकाश राजभर की बातचीत भाजपा से चल रही है और बिहार में भाजपा के सहयोग से ओमप्रकाश बिहार एनडीए में एंट्री चाहते हैं। दरअसल, राजभर की नजर उत्तर प्रदेश से सटे जिलों पर है, जहां उनका प्रभाव माना जाता है. ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक वह गया, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, सिवान, गोपालगंज, अरवल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, नवादा, नालंदा, मुंगेर जिले में मजबूत हैं. इन इलाकों में काम भी किया है. ओम प्रकाश राजभर यहीं से विधानसभा सीटों की चाहत रखते हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को बिहार में तीन सीटें मिल सकती है।उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि मैं पिछले 22 साल से बिहार में काम कर रहा हूं. हमारी पार्टी की दखल 132 विधानसभा सीटों पर है. हर विधानसभा सीट पर 15000 से अधिक मतदाता हैं।ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमने बिहार में 29 ऐसे सीट चिह्नित किए हैं, जहां पर हम मजबूत हैं और हमारे उम्मीदवार वहां चुनाव जीत सकते हैं. 29 चिन्हित सीटों में ही हमें सीट चाहिए. अगर एनडीए की ओर से सकारात्मक जवाब दिया जाता है तो ठीक है, नहीं तो हमारे पास दूसरा विकल्प भी हैं।आपको बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश आधारित पार्टी है. ओमप्रकाश राजभर ने साल 2002 में बहुजन समाजवादी पार्टी से अलग होकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठन किया था.ओमप्रकाश राजभर ने साल 2017 और साल 2022 में जहूराबाद विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. वर्तमान में ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. ओमप्रकाश राजभर बिहार विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार खड़े करना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि एनडीए बिहार में उनकी पार्टी को जगह देगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post