महुआ के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार,कहा-‘चीरहरण द्रौपदी का हुआ था शूर्पनखा का नहीं’

 महुआ के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार,कहा-‘चीरहरण द्रौपदी का हुआ था शूर्पनखा का नहीं’
Sharing Is Caring:

पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर लोकसभा की एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर जहां संसद में काफी हंगामा हो रहा है वहीं यह राजनीतिक जंग दुर्गा और सूर्पनखा जैसे पात्रों तक पहुंच गई है। एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट में महुआ पर लगे आरोपों को गंभीर बताया गया है और उनकी संसद की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है।महुआ मोइत्रा आज जैसे संसद पहुंची, बाहर मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा-‘मां दुर्गा आ गई, अब देखेंगे…. जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने वस्त्रहरण शुरू किया है और अब आप महाभारत का रण देखेंगे।’ इसका जवाब बंगाल के बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने दिया। उन्होंने कहा कि वस्त्रहरण तो द्रौपदी का हुआ था शूर्पनखा का नहीं।

IMG 20231208 WA0020

सुकांत मजूमदार ने कहा कि महुआ ने दिनकर जी की कविता का हवाला दिया। मुझे उम्मीद है कि ममता बनर्जी उन्हें ‘बाहरी’ नहीं कहेंगी। ममता बनर्जी सभी हिंदी भाषी लोगों को ‘बाहरी’ कहती हैं…महुआ को तय करना चाहिए कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी – ममता बनर्जी की या सोनिया गांधी की। महुआ मोइत्रा ने क्या किया है – एक तो चोरी किया, उस पर से सीनाजोरी…।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post

महुआ के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार,कहा-‘चीरहरण द्रौपदी का हुआ था शूर्पनखा का नहीं’

Sharing Is Caring:

पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर लोकसभा की एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर जहां संसद में काफी हंगामा हो रहा है वहीं यह राजनीतिक जंग दुर्गा और सूर्पनखा जैसे पात्रों तक पहुंच गई है। एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट में महुआ पर लगे आरोपों को गंभीर बताया गया है और उनकी संसद की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है।महुआ मोइत्रा आज जैसे संसद पहुंची, बाहर मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा-‘मां दुर्गा आ गई, अब देखेंगे…. जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने वस्त्रहरण शुरू किया है और अब आप महाभारत का रण देखेंगे।’ इसका जवाब बंगाल के बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने दिया। उन्होंने कहा कि वस्त्रहरण तो द्रौपदी का हुआ था शूर्पनखा का नहीं।

IMG 20231208 WA0020

सुकांत मजूमदार ने कहा कि महुआ ने दिनकर जी की कविता का हवाला दिया। मुझे उम्मीद है कि ममता बनर्जी उन्हें ‘बाहरी’ नहीं कहेंगी। ममता बनर्जी सभी हिंदी भाषी लोगों को ‘बाहरी’ कहती हैं…महुआ को तय करना चाहिए कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी – ममता बनर्जी की या सोनिया गांधी की। महुआ मोइत्रा ने क्या किया है – एक तो चोरी किया, उस पर से सीनाजोरी…।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post