बीजेपी को आज लगा बड़ा झटका,विवेक वेंकटस्वामी कांग्रेस में हुए शामिल
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अब वोटिंग में ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं। सभी सियासी दल अपनी जमीन मजबूत करने में लगे हुए हैं। इस बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेता और पूर्व सांसद जी.विवेक वेंकटस्वामी ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। विवेक विधानसभा चुनावों के लिये बीजेपी की तेलंगाना इकाई की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष भी थे। वेंकटस्वामी हैदराबाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी.किशन रेड्डी को एक चिट्ठी लिखकर उन्होंने अपने फैसले की जानकारी दी।
बता दें कि वेंकटस्वामी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के भी सदस्य थे। तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान वे कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे। विवेक ने तेलंगाना राज्य के लिए अपने संघर्षों को याद किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए तेलंगाना की मांग को पूरा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि सभी को उम्मीद थी कि नए राज्य में लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।