कई सिटिंग विधायकों का बीजेपी ने काट दी टिकट,वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गजों को फिर से चुनावी समर में उतारा
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में 83 उम्मीदवारों को टिकट दी गई है, जिनमें 10 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. शनिवार (21 अक्टूबर) को जारी की गई दूसरी लिस्ट में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गजों को फिर से चुनावी समर में उतारा है. साथ ही कई सिटिंग विधायकों को टिकट काट दी गई हैं. बीजेपी ने झालारपाटन विधानसभा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को तारानगर सीट से चुनावी दंगल में उतारा है. इस बार राठौड़ की सीट को बदल दिया गया है. पिछला चुनाव उन्होंने चुरू विधानसभा सीट से लड़ा था. चुरू सीट से इस बार हरलाल सहारण को टिकट दिया गया है, जो जिला अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा बीजेपी ने उप-नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को भी एक बार फिर से उनकी पुरानी सीट अंबेर विधानसभा से ही टिकट दिया है. वहीं, हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वालों को भी पार्टी ने पूरा मान दिया है. ज्योति मिर्धा को नागौर और महाराणा प्रताप के वंशज कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है. अहम बात यह है कि इस बार बीजेपी ने 8 सिटिंग विधायकों की टिकट भी काटी है. चितौड़ से चंद्रभान सिंह और सांगानेर से अशोक लाहौटी को भी टिकट नहीं दिया गया है. छह अन्य सिटिंग विधायकों में जोधपुर से सूर्यकांता व्यास, सूरजगढ से सुभाष पूनिया, घाटोल से हरेन्द्र नीनामा, बड़ी सादडी से ललित ओस्तवाल, नागौर से मोहनराम चौधरी और मकराना से रुपाराम मुरावतिया शामिल हैं. चित्तौड़गढ़ से भैरोसिंह शेखावत के दामाद और वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले नरपत सिंह राजवी को मैदान में उतारा है।
इससे पहले पार्टी ने यहां से दिया कुमारी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उनकी जगह राजवी को टिकट दी गई है. पिछला चुनाव उन्होंने जयपुर के विद्याधर नगर से जीता था. जिन मौजूदा विधायकों की टिकट काटी गई हैं उनकी जगह पर घाटोल (एसटी) से मानशंकर निनामा, मकराना से सुमिता भींचर, बाड़ी सादड़ी से गौतम सिंह डाक, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत को उतारा है।सांगरिया से गुरदीप सिंह शहपीणी, पुष्कर से सुरेश रावत, सिवाना से हम्मीर सिंह भायल को टिकट क्लीयर कर दिया है. इनकी सीट होल्ड पर रखने की संभावना जताई जा रही थी. पार्टी ने दूसरी सूची में कुल 10 महिलाओं को टिकट दिया है और 10 अनुसूचित जाति प्रत्याशी भी उतारे हैं. हालांकि सेकेंड लिस्ट में किसी सांसद आदि को चुनावी समर में नहीं उतारा गया है।