मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में आज दिखी बड़ी गिरावट,निवेशकों का हुआ बड़ा नुकसान

 मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में आज दिखी बड़ी गिरावट,निवेशकों का हुआ बड़ा नुकसान
Sharing Is Caring:

भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते के पहला कारोबारी सत्र बेहद निराश करने वाला रहा है. निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार फ्लैट बंद हुआ है. लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में तो 850 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा निराश किया है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 17 अंकों के मामूली उछाल के साथ 73,895 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16 अंकों की गिरावट के साथ 22,443 अंकों पर क्लोज हुआ है. आज के कारोबार में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 403.50 लाख करोड़ रुपये पर गिरकर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 406.24 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों को 2.74 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आज के कारोबार में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, बैंकिंग, ऑटो, ऑयल एँड गैस, मीडिया, मेटल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी आज के सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 तेजी के साथ और 11 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 23 तेजी के साथ जबकि 27 गिरकर बंद हुए. चढ़ने और गिरने वाले स्टॉक्स आज गिरते बाजार में भी ब्रिटैनिया का शेयर 6.60 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 5.02 फीसदी, टीसीएस 2.05 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.80 फीसदी, सन फार्मा 1.24 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.92 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है जबकि टाइटन का शेयर 7.07 फीसदी, एडानी एंटरप्राइजेज 4.05 फीसदी, कोल इंडिया 3.07 फीसदी, बीपीसीएल 2.89 फीसदी, एसबीआई 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज के ट्रेड में पावर सेक्टर से जुड़े सरकारी एबीएफसी कंपनियों के शेयरों में भी तेज गिरावट देखने को मिली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post