PoK प्लान पर बोले विदेश मंत्री एस.जयशंकर,सही वक्त आने पर होगा फैसला

 PoK प्लान पर बोले विदेश मंत्री एस.जयशंकर,सही वक्त आने पर होगा फैसला
Sharing Is Caring:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीओके प्लान पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि सही वक्त आने पर इसका भी फैसला हो जाएगा. पीओके वापस होगा यह अपेक्षा पूरा देश कर रहा है. जयशंकर ने कहा कि कभी किसी ने सोचा था कि धारा 370 हटेगा. उसी तरह पीओके भी वापस आ जाएगा. उन्होंने कहा कि पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे.नेहरू की वजह से गंवाना पड़ा PoKजयशंकर ने कहा कि 1949 में पंडित नेहरू की वजह से पीओके पाकिस्तान के पास गया. नेहरू के जमाने की गलती पीएम मोदी पर क्यों? पीओके की जमीन पाकिस्तान ने चीन को दी. धारा 370 के हटने के बाद कश्मीर का भविष्य बदला. पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है. यह किसी के गलती के कारण हमसे दूर हो गया. मगर सही वक्त आने पर इसका भी फैसला हो जाएगा।पाकिस्तान ने कश्मीर का माहौल खराब किया।जब जयशंकर ने पूछा गया कि बार बार कहा जा रहा है कि पीओके को वापस लेंगे, पीओके को वापस लेंगे, किसी ने रोका है क्या? आपकी सरकार को 10 साल पूरे हो गए कोई बाधा है क्या, आखिर क्यों नहीं ले पा रहे हैं? इसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि देखिए ऐसा है कि हर चीज की अपनी टाइमिंग होगी, अपनी तैयारी होती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post