नीतीश सरकार की पुलिस पर लगी बड़ी आरोप,प्रशांत किशोर के साथ की गई बदतमीजी और छोड़ा गया हाथ!

 नीतीश सरकार की पुलिस पर लगी बड़ी आरोप,प्रशांत किशोर के साथ की गई बदतमीजी और छोड़ा गया हाथ!
Sharing Is Caring:

गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया। इस बीच प्रशांत किशोर के समर्थकों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशांत किशोर के एक समर्थक दिवाकर भूषण ने कहा, ‘जब प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया जा रहा था तो उनका चश्मा फेंक दिया गया। जब मैं उसे लेने गया तो मैं घायल हो गया और उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और गालीगलौच की।

1000460758

हमें नहीं पता कि प्रशांत किशोर को कहां ले जाया गया है।’दरअसल जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन द्वारा वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था। प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनेक बार आग्रह करने और पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल खाली नहीं किया गया। इसलिए आज सुबह उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। प्रक्रिया के तहत उन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post