बिहार में नई भर्ती नियमावली के खिलाफ शिक्षकों का विधानसभा घेराव

नीतीश सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ़ टीचर्स आज बड़ा प्रदर्शन करेंगे। राज्यभर से नियोजित शिक्षक पटना में जुट रहे हैं, जो विधानसभा घेराव करेंगे। पिछले हफ्ते राजभवन घेराव के दौरान डोमिसाइल नीति हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आज बिहार विधान मंडल का दूसरा दिन है। संभावना जताई जा रही है कि सदन का दूसरा दिन भी हंगामेदार होगा। विपक्षी दल भाजपा की ओर से कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। इनमें तेजस्वी यादव का इस्तीफा एक इंपोटट पॉइंट्स है। बीजेपी ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को इसके लिए हथियार बनाया है। लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को आरोपी करार देते हुए सीबीआई ने राउज एवेन्यूज कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है।
हालांकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जॉब केस के मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा सभी राज्य में वीआईपी कार्यालय खोल रही है तो आखिरकार इतना पैसा कहा से आ रहा है।