ED को लेकर भड़के अशोक गहलोत,कहा-देश की सड़कों पर कुत्तों से ज्यादा ईडी वाले घूम रहे हैं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी का जिक्र करते हुए शुक्रवार (27 अक्टूबर) को केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को यह कहना पड़ रहा है कि देश की सड़कों पर कुत्तों से ज्यादा ईडी वाले घूम रहे हैं. अशोक गहलोत ने जयपुर में हुए कांग्रेस की सात गांरटी कार्यक्रम में ये बात ऐसे समय बोली है।

जब ईडी ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को ही राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर के परिसरों पर प्रश्न पत्र लीक मामले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की.साथ ही गहलोत के बेटे को वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले तलब किया।
Comments