असद एनकाउंटरः कानून व्यवस्था पर नीतीश को सीएम योगी से सीखने की जरूरत-गिरिराज सिंह

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।वही बता दें कि इधर,उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है.वही बता दें कि यूपी के एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एसटीएफ ने झांसी जिले में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर कर दिया है. दोनों मौके पर एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं. ये दोनों ही उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी थे और दोनों के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था. इन दोनों के एनकाउंटर को अंजाम देने वालों की टीम का नेतृत्व डीएसपी नवेंदू और डीएसपी विमल कर रहे थे.वही बतातें चले कि एनकाउंटर वाले घटनास्थल से एसटीएफ ने विदेश में बने आधुनिक हथियार बरामद किए हैं.वही आपकों बतातें चले की पुलिस टीम ने कहा कि एनकाउंटर के दौरान दोनों असद अहमद और मोहम्मद गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा गया,
लेकिन दोनों पुलिस पर फायरिंग करने लगे.ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गोलियों से भून दिया है.पुलिस के जवाबी कार्रवाई में दोनों ढेर हो गए. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है.बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद गैंग के दो शूटर पहले ही मारे जा चुके हैं, जबकि पांच अन्य फरार चल रहे थे. इनमें से अतीक का बेटा असद और उसका गुर्गा गुलाम भी था.