अरविंद केजरीवाल ने आज आम जनता को दीं 10 गारंटियां,देश भर में मिलेगी मुफ्त बिजली और फ्री शिक्षा
जब-जब चुनाव आए, केजरीवाल ने गारंटी दी बिजली मुफ्त और 24 घंटे देने की, मुफ्त इलाज, शिक्षा, मोहल्ला स्कूल, सब गारंटी पूरी हुईं. मोदी की गारंटी यकीन करने के लायक नहीं. अगले साल मोदी रिटायर होंगे, उनकी गारंटी कौन पूरी करेगादेश के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतजाम. देश की पीक डिमांड 2 लाख मेगावॉट की है. हमारे पास 3 लाख मेगावॉट पैदा करने की क्षमता है, लेकिन मैनेजमेंट खराब होने के चलते पावर कट होता है. इंडिया की सरकार बनने पर देश के करीबों को फ्री बिजली दी जाएगी. एक साल में सवा लाख करोड़ का खर्च आएगा, जो इंडिया की सरकार देगी. गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.देश भर में हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा किया जाएगा. देश के सभी सरकारी स्कूल को शानदार बनाएंगे. इस काम को करने के लिए 5 लाख करोड़ रुपये लगेंगे. हर साल 50 हजार करोड़ का खर्चा आएगा. आधा केंद्र और आधा राज्य सरकार उठाएगी।