प्रज्वल रेवन्ना पर सख्त हुए अमित शाह,बोले-JDS जल्द से जल्द उठाए कड़ा कदम
केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना के मामले पर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सहन नहीं किया जा सकता है. बीजेपी देश की मातृशक्ति के साथ खड़ी है. इसके अपमान को स्वीकार नहीं किया जा सकता. मगर कर्नाटक में सरकार किसकी है? कांग्रेस सरकार ने अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की है, प्रियका गांधी अपने सरकार से प्रश्न पूछें कि कार्रवाई क्यों नहीं की? जेडीएस उन पर आज बैठक कर कठोर कदम उठाए. दरअसल, घरेलू सहायिका ने JDS के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही साथ प्रज्वल रेवन्ना के कुछ कथित वीडियो भी वायरल हुए हैं. कथित अश्लील वीडियो मामले की जांच एसआईटी गठित करेगी.वहीं, उन्होंने आरक्षण को खत्म करने के कांग्रेस के आरोपों को तथ्यहीन और आधारहीन बताया है. अमित शाह ने कहा कि 7 चरणों में होने वाले चुनाव के 2 चरण समाप्त हो चुके हैं. इन दो चरणों के बाद बीजेपी के आतंरिक सर्व के हिसाब से बीजेपी और साथी दल मिलकर 100 सीटों के आगे निकल चुके हैं.उन्होंने कहा कि हम बड़े विश्वास के साथ जनता के आशीर्वाद और समर्थन से 400 पार के हमारे लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं. असम, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि सभी राज्यों में हमे बहुत बड़ी चुनावी सफलता मिल रही है. इसके साथ-साथ दक्षिण भारत में भी बीजेपी को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कुछ दिन से कांग्रेस ने हमारे 400 पार के लक्ष्य को ट्वीस्ट करना शुरू किया है. वो (कांग्रेस) प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा 400 पार करने के बाद संविधान बदल देगी और आरक्षण को समाप्त कर देगी. ये दोनों चीजें निराधार और तथ्यहीन हैं.अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति पैदा करना चाहती है. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बीजेपी SC/ST, OBC के आरक्षण की समर्थक है और हमेशा इसके संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी. SC/ST, OBC के आरक्षण पर किसी राजनीतिक दल में अगर डाका डाला है, तो वो कांग्रेस पार्टी ने डाला है. सबसे पहले उन्होंने संयुक्त आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को आरक्षण दिया, जिसके कारण OBC का रिजर्वेशन कटा. उसके बाद कर्नाटक में उन्होंने रातों-रात बिना किसी सर्वे, पिछड़ापन तय किए बगैर सारे मुसलमानों को OBC कैटेगरी में डालकर उनके लिए 4 फीसदी का कोटा रिजर्व कर दिया, इससे भी पिछड़ा वर्ग का रिजर्वेशन कटा है.उन्होंने कहा कि बीजेपी स्पष्ट रूप से मानती है कि धर्म के आधार पर आरक्षण गैर-संवैधानिक है और जब भी इन राज्यों में हमारे पास अधिकार आएगा, हम धर्म के आधार पर लादे गए आरक्षण को समाप्त करके SC/ST और OBC न्याय दिलाने का काम करेंगे.अमित शाह ने फेक वीडियो को लेकर कहा कि कांग्रेस फेक वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रही है. उनके मुख्यमंत्री, मंत्री इसको ट्वीट कर रहे हैं. ये उनके हताशा और निराशा का दर्शाता है. राहुल गांधी जब से कांग्रेस को लीड कर रहे हैं तब से राजनीति को नीचे ले जाने का काम कर रहे हैं. फेक वीडियो से फर्जी बात प्रचार कर अपना फायदा करना चाहते हैं. साथ ही साथ बीजेपी के घोषणापत्र को तोड़ मरोड़ कर पेश करना चाहते हैं।