झारखंड में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ,सीएम हेमंत बोले-सभी लोगों को मिलेगा लाभ

 झारखंड में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ,सीएम हेमंत बोले-सभी लोगों को मिलेगा लाभ
Sharing Is Caring:

झारखंडवासियों को आज बड़ी सौगात मिली है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया है.वही बता दें कि उद्घाटन के बाद झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन ने बताया कि झारखंड के प्रमुख शहरों में यह सेवा 24 घंटा उपलब्ध रहेगी.जैसा कि रांची, देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह जमशेदपुर सहित कई जिला शामिल है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.hemant soren 1652810635 एयर एंबुलेंस काफी दिनों से इसकी जरूरत झारखंड को थी. ऐसे में जब भी हम इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते थे तो उनके मन में यह बात आई कि क्यों न स्थायी तौर पर इसकी शुरुआत की जाए.इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और कड़ी जुड़ गई है. आजतक स्वास्थ्य सेवा पर कई टीका टिप्पणी की गई. लेकिन हमने यहां की विभन्नता में भी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल की है.Prabhatkhabar 2023 04 6ca2c0c1 c6a4 4a1f 9b33 22fcaa0ff715 air ambulance आज झारखंड की सड़कों पर सैकड़ो एम्बुलेंस दौड़ती है.वही आपकों बतातें चले कि उसके बाद सीएम हेमंत ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए बताया कि जिन पहाड़ी क्षेत्रों में एम्बुलेंस नहीं जा पाता वहां हमने बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत की है. और आज एयर एंबुलेंस की शुरुआत हुई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post