प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद सीएम योगी का मन हुआ भावुक,कहा-ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं

 प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद सीएम योगी का मन हुआ भावुक,कहा-ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं
Sharing Is Caring:

आज राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। ऐसे में पूरे देश में उत्साह देखा जा रहा है। देश के हर कोने-कोने में हिंदू संगठनों के द्वारा भक्तिमय कार्यक्रमों और शोभायात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी इस मौके पर काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि इस समय भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं।

IMG 20240122 WA0013

मन भावुक है, निश्चित रूप से आप सभी ऐसा महसूस कर रहे होंगे।सीएम योगी ने कहा कि इस पावन अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है। आज हर मार्ग श्रीराम जन्मभूमि की ओर आ रहा है। लोगों के रोम रोम में राम रमे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं। आज मन में संतोष के भाव हैं। आखिर भारत को इसी दिन की प्रतीक्षा थी, इस दिन को आने में लगभग 5 शताब्दी का समय व्यतीत हो गया, किंतु प्रतीक्षा का क्रम सतत जारी रहा। आज इस अवसर पर आत्मा प्रफुल्लित है। मन इस बात से प्रफुल्लित है कि मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का संकल्प लिया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post