तेजप्रताप यादव के बाद अब शिक्षा मंत्री ने बागेश्वर बाबा को दी धमकी,बोले-गंदे काम करेंगे तो इजाजत नहीं देगा बिहार

 तेजप्रताप यादव के बाद अब शिक्षा मंत्री ने बागेश्वर बाबा को दी धमकी,बोले-गंदे काम करेंगे तो इजाजत नहीं देगा बिहार
Sharing Is Caring:

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे से पहले ही उनके विरोध में बिहार सरकार के मंत्री खड़े हो गए हैं। आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और ये लोग भी जाएंगे। बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो, उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है। यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं। इससे पहले तेज प्रताप ने भी नसीहत देते हुए कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा यहां हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं।bageshwar dham maharaj dhirendra krishna shastri received death threats along with his familyतो एयरपोर्ट पर ही उनका विरोध करेंगे। और अगर हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, भाई-भाई का संदेश देने आ रहे हैं तो उनका स्वागत है। यही नहीं तेज प्रताप का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कुछ युवाओं को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं।तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी बागेश्वर बाबा को सलाह दे डाली है। और कहा कि अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा। साथ ही उन्होने कहा बागेश्वर बाबा के पास कोई तिलस्मी और चमत्कारिक शक्ति नहीं हैं। ये सब धर्म के नाम पर व्यापार कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व सीएम और महागठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करते हुए कहा था कि अगर वो भड़काने और ताली बजवाने आ रहे हैं तो उनका हम विरोध करेंगे।tej pratap yadavवही इधर बीजेपी के कद्दावर और हिन्दू फायर बिग्रेड नेता गिरिराज सिंह ने हाल ही में सियासी घटनाक्रम पर बिहार सरकार को अड़े हाथ लेते हुए कहा था कि बागेश्वर बाबा को बिहार की धरती पर आने और सभा कार्यक्रम करने से कौन रोकता है।हम भी देख लेंगे।वही गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को चुनौती दे दी है।वही बीजेपी के और नेताओं ने भी बागेश्वर बाबा का समर्थन किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post