पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद बोले नेपाली पीएम-विश्वास है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल संबंध मजबूत होंगे

 पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद बोले नेपाली पीएम-विश्वास है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल संबंध मजबूत होंगे
Sharing Is Caring:

रविवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ और उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों और हिंद महासागर के देशों के राष्ट्र प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था। इनमें नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भी शामिल हैं। शपथ ग्रहण के बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि उन्हें विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे और लगातार मजबूत होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी जी के साथ बैठक की। मैंने उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरे कार्यकाल की बधाई दी। हमारे बीच रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई और साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर बात हुई। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत-नेपाल संबंध और ज्यादा समृद्ध होंगे।’ साल 2014 में भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी ने हमेशा पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों को तरजीह दी। नेपाल की बात करें तो बीते कुछ वर्षों में भारत और नेपाल के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ा है और पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी इसके बढ़ने की उम्मीद है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post