बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद बोले जेपी नड्डा-गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को पीएम मोदी ने दिया सम्मान

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिला है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है. एमपी में शिवराज सिंह चौहान की सरकार जबरदस्त नतीजों के साथ फिर से सत्ता में वापस करती हुई दिख रही है. इन नतीजों से बीजेपी गदगद है।

भोपाल, जयपुर, रायपुर से लेकर दिल्ली तक जश्न का माहौल है।भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मज़बूती दे सकता है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं. इन नतीजों ने संदेश दिया है कि गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को कोई सम्मान दे सकता है तो तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं।
Comments