22 साल बाद Salman Khan की Film का बन रहा है सिक्वल,जानिए क्या है पूरी खबर?

 22 साल बाद Salman Khan की Film का बन रहा है सिक्वल,जानिए क्या है पूरी खबर?
Sharing Is Caring:

सलमान खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यूं तो उनके फैन्स को ‘सिकंदर’ से भी काफी उम्मीदें थी, पर मामला बिगड़ गया. हालांकि, बिना देरी किए हुए वो आगे बढ़ गए हैं. उनकी बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल लद्दाख में पूरा हो गया था. ऐसी खबरें हैं कि इस वक्त दूसरे शेड्यूल पर काम हो रहा है, जो एक गाने का शूट है. कई डांसर्स के साथ सलमान खान इमोशनल सॉन्ग को शूट कर रहे हैं. एक तरफ फिल्म है, तो दूसरी तरफ है बिग बॉस 19. जिसे एक्टर होस्ट भी कर रहे हैं. पर ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके सीक्वल के लिए सलमान खान का नाम सामने आ रहा है. बजरंगी भाईजान के पार्ट 2 से पहले खबरें हैं कि उनकी ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनने जा रहा है.

1000606924

लेकिन यहां एक बड़ा पेंच हैं, जहां मामला फंस रहा है.सलमान खान को लेकर ऐसी चर्चा भी है कि वो फौजी फिल्म के बाद की प्लानिंग कर चुके हैं. लगातार स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं और कई मेकर्स से बातचीत भी चल रही है. पर तेरे नाम के सीक्वल को बनाने की प्लानिंग आखिर कब हो गई. साथ ही सलमान खान क्या सीक्वल के लिए मान गए हैं?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post