AAP सांसद राघव चड्ढा को कोर्ट से राहत,सरकारी बंगला खाली करने पर लगी रोक
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अपने सरकारी बंगले के आवंटन को रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे. अदालत से उन्हें फौरन राहत मिल गई है. दरअसल, Rag ने सरकारी बंगले के आवंटन को रद्द करने के फैसले को पटियाला हाउस कोर्ट में चुनौती दी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार द्वेष भावना से कार्रवाई कर रही है. बीजेपी ने द्वेष भावना के तहत बंगाल के आवंटन को रद्द करने का फैसला किया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि दिल्ली में IP यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस के उद्घाटन को लेकर एलजी और दिल्ली सरकार में क्रेडिट की लड़ाई शुरू हो गई है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था दिल्ली के मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. वहीं उपराज्यपाल दफ्तर का दावा है कि उद्घाटन उपराज्यपाल को ही करना था. उपराज्यपाल दफ्तर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 23 मई की तारीख बदलवाकर 8 जून रखवाई थी. आज 11 बजे होगा होगा उद्घाटन. उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनो ही मौजूद रहेंगे. वही बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को एक स्कूल के उद्घाटन में पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए. बवाना के दरियापुर गांव में सीएम ने आज स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को याद करते हुए कहा कि ‘आज मनीष जी की बड़ी याद आ रही है और इतना बोलते ही सीएम भावुक हो गए और उनकी आंख से आंसू छलक गए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सब उनका सपना था.केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो चाहते हैं कि शिक्षा क्रांति को ख़त्म कर दें, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे. मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी. उनका सपना था कि सभी बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि इतने अच्छे इंसान को जेल में डाला हुआ है. अगर वे अच्छे स्कूल न बना रहे होते, शिक्षा ठीक न कर रहे होते तो आज जेल में नहीं होते. सीएम ने कहा कि हमें मनीष सिसोदिया का सपना पूरा करना हैं. वे बड़ी जल्दी बाहर आएंगे. सच्चाई कभी हार नहीं सकती.मनीष सिसोदिया की उम्मीदों पर हाई कोर्ट ने पानी फेर दिया है. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया है. दरअसल सिसोदिया की पत्नी की तबीयत काफी दिनों से सही नहीं है. मनीष सिसोदिया ने कोर्ट को पत्नी की खराब तबीयत का हवाला देकर अंतरिम ज़मानत की मांग की थी.