पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक

 पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक
Sharing Is Caring:

पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायकों, पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे. दोपहर 12 बजो होने वाली इस बैठक में गोपाल राय समेत दिल्ली के कई बड़े नेता शामिल होंगे.वही बता दें कि इधर दिल्ली के जंतर मंतर में देश के पहलवान पिछले काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं. विपक्षी पार्टी के कई नेता अब तक पहलवानों को समर्थन दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे नेता उनसे मिलने जंतर-मंतर भी जा चुके हैं. aap party 1667646695इस बीच कांग्रेस के एक और नेता दीपेंद्र हुड्डा भी जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने गए थे लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया है।वही कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पुलिस से 5 मिनट के लिए पहलवानों से मिलकर आने के लिए कई बार आग्रह किया लेकिन पुलिस ने उन्हें साफ जाने से मना कर बाहर कर दिया है।हालांकि इस बात की जानकारी खुद दीपेंद्र हुड्डा ने दी है.उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वह पहलवानों से मिलने पहुंचे तो उन्हें जंतर-मंतर के बाहर से ही हिरासत में ले लिया गया और वसंत विहार पुलिस स्टेशन ले जाया गया. दीपेंद्र हुड्डा के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें उन्हें पुलिसकर्मियटों से बात करते हुए सुना जा सकता है. इसमें वह कहते हैं कि वो पहलवानों से पांच मिनट के लिए मिलना चाहते हैं. वह धरने वाली जगह अकेले जाएंगे. पीएसओ भी उनके साथ नहीं जाएंगे. Wrestler Protestइसमें वह ये कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि वह केवल पहलवानों का हालचाल लेंगे और उनसे शांति बनाए रखने की अपील करेंगे.वही इधर बता दें कि ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और 4 मांग की.बजरंग पूनिया का आरोप है कि करीब 100 पुलिस वालों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. उनका कहना है कि इंटरनेशनल पहलवानों को अपमानित करना उनका मनोबल तोड़ने वाला और देश की छवि को खराब करने वाला है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post