NEET छात्रा को लेकर बिहार में गरमाई सियासत,आखिर किसकी थी लापरवाही?

 NEET छात्रा को लेकर बिहार में गरमाई सियासत,आखिर किसकी थी लापरवाही?
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहानाबाद की नीट (NEET) छात्रा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पटना के ‘परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल’ में एक और छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एग्जीबिशन रोड स्थित इस हॉस्टल में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा का शव उसके कमरे में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.मृतक छात्रा की पहचान औरंगाबाद निवासी अनामिका गुप्ता उर्फ लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है. वह पटना में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी. 6 जनवरी को अनामिका का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका पाया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस और परिजनों के पहुंचने से पहले ही छात्रा के शव को पंखे से उतारकर बेड पर रख दिया गया था. इसी वजह से परिजन इस पूरी घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं और इसे सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या बता रहे हैं.अनामिका के परिजनों ने पटना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में हॉस्टल प्रबंधन और कुछ युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

1000664847

परिजनों का दावा है कि अनामिका को प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने अपनी शिकायत में दो युवकों समेत कुछ लोगों को नामजद किया है. दोनों युवकों का नाम मुशाहिद रेजा और मुकर्रम रजा है. हॉस्टल प्रबंधन में संचालक विशाल अग्रवाल, रणजीत मिश्रा, वार्डन खुशबू कुमारी समेत हॉस्टल के इंचार्ज, कुछ सहेलियां और अज्ञात लोग भी शामिल हैं. परिजन बोले- दो लड़कों के साथ लड़की के कुछ फोटो और वीडियो हैं. इन्हीं दो लड़कों ने लड़की की डेड बॉडी को पंखे से उतारा था.परिजनों का आरोप है कि इन सभी की मिलीभगत से अनामिका की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के सटीक समय और कारण का पता चल सके.इस मामले ने अब राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि वे संसद के आगामी सत्र के पहले ही दिन इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि वे इस मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और वार्डन व अन्य छात्राओं से पूछताछ करने में जुटी है. परिजनों ने थानेदार को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post