कांग्रेस के बनाए कानूनों का हो रहा गलत उपयोग,बोले ओवैसी-उमर खालिद और शरजील इमाम के लिए कांग्रेस है जिम्मेदार

 कांग्रेस के बनाए कानूनों का हो रहा गलत उपयोग,बोले ओवैसी-उमर खालिद और शरजील इमाम के लिए कांग्रेस है जिम्मेदार
Sharing Is Caring:

दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों खारिज कर दी थी. अब जमानत याचिका खारिज होने को लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है.ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के कड़े प्रावधानों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे इन कार्यकर्ताओं को जमानत नहीं मिल पा रही है. उन्होंने पी. चिदंबरम के कार्यकाल में हुए संशोधनों का विशेष रूप से उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि उन्हीं बदलावों का आज दुरुपयोग किया जा रहा है.ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने UAPA के पहले से ही सख्त प्रावधानों को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई. जब पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे, तो उन्होंने इस कानून में संशोधन पेश किए, जिसके परिणामस्वरूप कई साल बाद खालिद और इमाम सहित विचाराधीन कैदियों को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा है.ओवैसी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने दो विचाराधीन आरोपियों को जमानत नहीं दी.

1000659122

कोर्ट ने बताया कि उसने जमानत क्यों नहीं दी. UPA सरकार के दौरान, गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम में संशोधन किया गया था. इसमें आतंकवाद क्या है, इसकी परिभाषा शामिल की गई थी. AIMIM प्रमुख ने लोकसभा में अपने भाषण को याद किया जब उन्होंने UAPA के कुछ प्रावधानों पर सवाल उठाया था और उन्हें “व्यक्तिपरक” बताया था.ओवैसी ने कहा कि मैं 2007 या 2008 की बात कर रहा हूं. मैंने संसद में कहा था कि कृपया मूल अधिनियम की धारा 15 (ए) देखें जो कहती है ‘किसी भी अन्य माध्यम से, चाहे वह किसी भी प्रकृति का हो, जिससे नुकसान हो या होने की संभावना हो. यह एक व्यक्तिपरक बात है और कल अरुंधति रॉय को उनके लिखने के लिए गिरफ्तार किया जा सकता है. यह व्यक्तिपरक है, और इसे कौन परिभाषित करता है?ओवैसी ने कहा कि खालिद और इमाम को जमानत देने से इनकार करने का आधार वही था. जो उन्होंने अपने लोकसभा भाषण में बताया था. उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने ‘किसी भी दूसरे तरीके से’ वाला जो कानून बनाया था, जिसका आधार इस्तेमाल करके और जिसके बारे में मैंने पहले ही कहा था कि इसका गलत इस्तेमाल होगा.आगे कहा कि आज दो नौजवान, जो साढ़े पांच साल से जेल में हैं, उन्हें जमानत नहीं मिली. कानून बनाने वाले कांग्रेस के थे और गृह मंत्री चिदंबरम थे. आजादी के बाद से क्या कांग्रेस का कोई नेता कभी एक साल, दो साल, या साढ़े पांच साल के लिए जेल में रहा है?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post