आज पटना आ रहे है नितिन नबीन,बीजेपी करेगी भव्य रोड शो
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का आज पटना में भव्य रोड शो होने जा रहा है. उनका पटना आगमन इसलिए भी खास है क्योंकि बीजेपी में राष्ट्रीय फलक पर बड़ी जिम्मेदारी बिहार के एक युवा नेता को मिली है. नितिन नबीन द्वारा जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद उनका ये पहली बार पटना आगमन है. ऐसे में बिहार के कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं.भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के युवा नेता के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. बिहार के लाल नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. देश में युवा आबादी को देखते हुए भाजपा ने एक युवा नेता को सामने लाया है. पहली बार बिहार के किसी नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बिहार बीजेपी व्यापक तैयारी में जुटी है।पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का बिहार आगमन हो रहा है. बिहार के युवा नेता नितिन नबीन को केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नितिन नबीन का बिहार आगमन हो रहा है. कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बिहार भाजपा उत्साहित है और स्वागत की व्यापक तैयारी की जा रही है. बीजेपी दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

आज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 12:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से होते हुए पटना बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. इस बीच बिहार भर से कार्यकर्ता स्वागत के लिए पटना पहुंचे हुए हैं. पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए कार्यकर्ता जगह-जगह पर तैनात रहेंगे. ढोल नगाड़ों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे. पटना एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक दर्जन भर जगह पर नितिन नबीन का स्वागत अलग-अलग अंदाज में किया जाएगा. बिहार के ऐतिहासिक स्थलों के झांकियां को भी प्रस्तुत किया जाएगा।
