अमित शाह से सीएम नीतीश ने किया मुलाकात,सम्राट चौधरी भी रहे मौजूद

 अमित शाह से सीएम नीतीश ने किया मुलाकात,सम्राट चौधरी भी रहे मौजूद
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सोमवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. बिहार के विकास के मुद्दे पर चर्चा होने की बात कही जा रही है.’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, ”सरकार बनने के बाद शिष्टाचार मुलाकात हुई. सात निश्चय योजना 3.0 और बिहार को भारत सरकार कैसे मदद कर सकती है इसपर विचार विमर्श हुआ.”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की.

1000645919

इस बैठक में भी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए. राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ लेने के बाद यह नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से पहली औपचारिक मुलाकात है. लिहाजा इसके सियासी मायने काफी अहम माने जा रहे हैं।दरअसल, नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचते ही जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिले. उन्होंने केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह के आवास पर जाकर उनसे भी मुलाकात की. पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली दौरे के दौरान संगठन और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हो रही है.चर्चा यह भी हो रही है कि क्या सीएम नीतीश कुमार ने राज्यसभा सीटों को लेकर भी बातचीत की होगी. दरअसल अगले साल बिहार की 5 राज्यसभा सीटें खाली हो रही है. ऐसे में किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें दी जाए इसपर भी चर्चा होने की संभावना है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post