15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराना हुआ जरूरी!मुफ्त में होगा सब काम

 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराना हुआ जरूरी!मुफ्त में होगा सब काम
Sharing Is Caring:

आधार कार्ड आज हर नागरिक के लिए सबसे जरूरी पहचान दस्तावेज बन चुका है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंक से जुड़ा कोई काम हो, सिम कार्ड लेना हो या केवाईसी करानी हो, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है. आधार में व्यक्ति की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है. यही वजह है कि इसमें दी गई जानकारी का सही और अपडेट रहना बेहद जरूरी है. खासतौर पर बच्चों के मामले में यह और भी अहम हो जाता है. अगर आपके बच्चे की उम्र 15 साल से ज्यादा हो चुकी है और अब तक आधार में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ है. तो यह काम समय रहते करवा लेना चाहिए. अच्छी बात यह है कि अब यह प्रोसेस पूरी तरह मुफ्त कर दी गई है. जान लीजिए डिटेल्स.नियमों के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार बिना बायोमेट्रिक के बनता है. उस समय न तो फिंगरप्रिंट लिए जाते हैं और न ही आईरिस स्कैन. जब बच्चा 5 साल का होता है, तब पहली बार उसका बायोमेट्रिक अपडेट किया जाता है. इसके बाद 15 साल की उम्र में दोबारा बायोमेट्रिक अपडेट कराना मैंडेटरी होता है.

1000645197

दरअसल 15 साल की उम्र तक बच्चों के फिंगरप्रिंट और आईरिस पूरी तरह डेवलेप हो जाते हैं.इसी वजह से यूआईडीएआई दोबारा फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन अपडेट करवाने को जरूरी मानता है. अगर यह अपडेट नहीं कराया जाता है. तो आधार से जुड़ी सर्विसेज में परेशानी आ सकती है. कई बार केवाईसी, बैंक या सरकारी काम अटक सकते हैं. इसलिए 15 से 17 साल की उम्र के बीच यह काम जरूर करवा लेना चाहिए.बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा. इसके लिए पहले ऑनलाइन या सीधे सेंटर पर जाकर अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है. सेंटर पहुंचने के बाद टोकन लिया जाएगा और आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा. अपनी बारी आने पर काउंटर पर बच्चे का फोटो, आईरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट अपडेट कर दिए जाएंगे. प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको अपडेट की रसीद भी मिल जाएगी. पहले बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये चार्ज लिया जाता था. लेकिन यूआईडीएआई ने यह चार्ज पूरी तरह हटा दिया है. 1 अक्तूबर 2025 से बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त कर दिया गया है. यह सुविधा 30 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी. इस दौरान फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन बिना किसी चार्ज के अपडेट कराए जा सकते हैं।वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक, इस फैसले से देश के लगभग 6 करोड़ बच्चों को सीधा लाभ होगा. जिन बच्चों को स्कूल एडमिशन, छात्रवृत्ति, सरकारी योजनाओं (DBT), या किसी भी सेवा में आधार की जरूरत पड़ती है, उनके लिए यह अपडेट बेहद जरूरी था. लेकिन कई परिवार फीस के कारण या जानकारी की कमी के चलते यह अपडेट टाल देते थे. अब फ्री होने से बच्चे बिना रुकावट सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.UIDAI ने Behavioural Insights Limited (BIT) के साथ साझेदारी की है ताकि लोग समय पर बच्चों का आधार अपडेट करें. इस साझेदारी का उद्देश्य है माता-पिता को सही जानकारी देना और बच्चों के लिए सेवाओं तक आसान पहुंच बनाना. अपडेट में आने वाली व्यवहारिक या जानकारी की बाधाओं को दूर करना सरल शब्दों में कहें तो UIDAI यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी बच्चा केवल इसलिए सरकारी लाभ से वंचित न रहे क्योंकि उसका आधार अपडेट नहीं हुआ।बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए माता-पिता को बस नजदीकी Aadhaar Enrolment Centre या Aadhaar Seva Kendra जाना है.स्टेप्स इस प्रकार होंगे:⦁ बच्चे का आधार नंबर या Baal Aadhaar साथ ले जाएं.⦁ माता-पिता या अभिभावक का आधार बतौर पहचान दिया जाएगा.⦁ बच्चे की नई फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन लिए जाएंगे.⦁ अपडेट 2–5 दिन में आधार में दिखाई देने लगता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post