पाकिस्तान को लेकर सख्त हुआ सऊदी अरब,हजारों पाकिस्तानियों को दिखाया देश से बाहर का रास्ता

 पाकिस्तान को लेकर सख्त हुआ सऊदी अरब,हजारों पाकिस्तानियों को दिखाया देश से बाहर का रास्ता
Sharing Is Caring:

सऊदी अरब ने 24,000 पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर दिया है। इन सभी पर सउदी अरब में भीख मांग कर जीवन यापन करने का आरोप है। यह जानकारी पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के प्रमुख रिफ्फत मुख्तार ने संसद की एक समिति को दी है। FIA के अनुसार, ये पाकिस्तानी मुख्य रूप से उमराह और टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग कर मक्का-मदीना जैसे पवित्र स्थलों के आसपास भीख मांगते थे। इस साल अकेले सऊदी अरब ने 24,000 से अधिक पाकिस्तानियों को भीख मांगने के आरोप में वापस भेजा है, जबकि कुल आंकड़ा लंबे समय का है।विदेशों में संगठित भीख मांगने और आपराधिक गतिविधियों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तानी नागरिकों पर निगरानी बढ़ा दी है। इसके बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह देश की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है।अकेले सऊदी अरब ने इस साल भीख मांगने के आरोपों पर 24000 पाकिस्तानियों को बाहर किया है। जबकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अधिकांश पाकिस्तानी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिए हैं। यह कहते हुए कि कुछ लोग देश में आने के बाद आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे थे।पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) के आंकड़ों से समस्या की भयावहता का पता चलता है। 2025 में अधिकारियों ने भीख मांगने वाले गिरोह को खत्म करने और अवैध प्रवासन को रोकने के प्रयास में हवाई अड्डों पर 66,154 यात्रियों को उतारा था।एफआईए के महानिदेशक रिफत मुख्तार ने कहा कि इन नेटवर्कों से पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल खाड़ी देशों तक ही सीमित नहीं है।

1000643748

उन्होंने कहा कि अफ्रीका और यूरोप की यात्रा से जुड़े, साथ ही कंबोडिया और थाईलैंड देशों में भी पर्यटक वीजा के दुरुपयोग से संबंधित भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं।मुख्तार के अनुसार, सऊदी अरब ने इस साल भीख मांगने के आरोप में 24,000 पाकिस्तानियों को बाहर किया। दुबई ने लगभग 6,000 लोगों को वापस भेजा है, जबकि अजरबैजान ने लगभग 2,500 पाकिस्तानी भिखारियों को बाहर किया है।पिछले साल ही सऊदी अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कड़ी नजर रखी थी। 2024 में रियाद ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह भिखारियों को उमराह वीजा का दुरुपयोग करके मक्का और मदीना जाकर भीख मांगने से रोके। सऊदी अरब के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने उस समय चेतावनी दी थी कि इस प्रथा पर अंकुश लगाने में विफलता पाकिस्तानी उमराह और हज तीर्थयात्रियों के लिए गंभीर परिणाम ला सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post