2 लाख जमा करें और पाएं 2,83,652 रुपये,SBI ने शुरू की है धमाकेदार स्कीम

 2 लाख जमा करें और पाएं 2,83,652 रुपये,SBI ने शुरू की है धमाकेदार स्कीम
Sharing Is Caring:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस साल रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। आरबीआई ने दिसंबर में भी रेपो रेट 0.25 प्रतिशत घटा दिया। इस ताजा कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 5.25 प्रतिशत हो गया है। रेपो रेट घटाए जाने के बाद बैंकों ने एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में भी कटौती कर दी है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी कुछ चुनिंदा एफडी स्कीम्स पर ब्याज दरें घटा दी हैं। हालांकि, कुछ खास अवधि की एफडी स्कीम पर पहले की तरह की बंपर ब्याज मिलता रहेगा। यहां हम आपको एसबीआई की एक ऐसी एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 2 लाख रुपये जमा कर गारंटी के साथ 83,652 रुपये तक का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

1000640296

भारतीय स्टेट बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक एफडी खातों पर 3.05 प्रतिशत से लेकर 7.05 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक 444 दिनों वाली अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा 6.45 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा 6.95 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। एसबीआई 5 साल की एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.05 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि 5 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।1 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 41,826 रुपये तक का फिक्स ब्याजअगर आप एक सामान्य नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से कम है और आप एसबीआई में 5 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,70,035 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके ब्याज के फिक्स 70,035 रुपये भी शामिल हैं। इसी तरह, अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है और आप एसबीआई में 5 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,83,652 रुपये मिलेंगे। इसमें 83,652 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post