कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए नजर आए राहुल गांधी,केरल की जनता से खुश है कांग्रेस पार्टी!
केरल की राजनीति में आए लोकल बॉडी इलेक्शन के नतीजों ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। कांग्रेस के महासचिव नेता के.सी. वेणुगोपाल ने इन नतीजों को 2026 के केरल विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा इशारा बताते हुए इसे UDF की आने वाली “भारी जीत का ट्रेलर” करार दिया है। वेणुगोपाल के अनुसार, यह तो सिर्फ शुरुआत है। आने वाले वक्त में कई ”लाल किले” ढहेंगे और केरल फिर से विभाजन और ध्रुवीकरण की सियासत को नकारते हुए UDF के झंडे को लहराएगा।केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, ”केरल की जनता ने अपना निर्णय सुना दिया है! आज के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे 2026 के विधानसभा चुनावों में यूडीएफ की भारी जीत का सिर्फ एक ट्रेलर हैं! जनता ने एलडीएफ का पर्दाफाश कर दिया है- जिसने खुद को एक भ्रष्ट, निरंकुश और जनविरोधी शासन में बदल दिया है। यह तो बस शुरुआत है।

2026 में, कई ‘लाल किले’ ढह जाएंगे, यूडीएफ का परचम ऊंचा लहराएगा- और केरल बीजेपी की विभाजनकारी, ध्रुवीकरण करने वाली पॉलिटिक्स को दृढ़ता से खारिज करने की अपनी परंपरा को जारी रखेगा, जो हमारी एकता और सामाजिक सद्भाव को कमजोर करना चाहती है।”वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अनुसार, प्रदेश यूनिट कुछ महीनों में होने वाले केरल के चुनाव में पूरी “जिम्मेदारी की भावना और एकजुट उद्देश्य” से प्रचार-प्रसार करेगी। इसके अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि यह फैसला दिखाता है कि केरल को जवाबदेह शासन चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने UDF को “निर्णायक” जनादेश देने के लिए केरल के वोटर्स के प्रति आभार जताया। राहुल गांधी ने कहा कि हमारा पूरा फोकस केरल के लोगों के साथ खड़े होने का, उनकी जिंदगी की चिंताओं को दूर करने और पारदर्शी व जनहितकारी प्रशासन लाना है। जीतने वाले सभी प्रतिनिधियों को बधाई। मैं कांग्रेस के हर नेता और वर्कर्स का तहे दिल से आभार जताता हूं, जिनकी लगन और मेहनत ने इस विजय को मुमकिन बनाया।
