मणिपुर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कसी कमर,विधायकों को बुलाया दिल्ली

 मणिपुर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कसी कमर,विधायकों को बुलाया दिल्ली
Sharing Is Caring:

मणिपुर में सरकार बनाने की कवायद देत हो गई है. बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को 14 दिसंबर को दिल्ली बुलाया है. पार्टी हाईकमान ने अपने सभी 37 विधायकों को दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है. मणिपुर में हिंसा के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी, 2025 को पद से इस्तीफा दे दिया था. सीएम के इस्तीफे के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.सीएम के इस्तीफे के बाद माना जा रहा था कि जल्द ही बीजेपी नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी, लेकिन तब ऐसा नहीं हो पाया था. इसलिए सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया. अब बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है. इसलिए पार्टी हाईकमान ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है. दिल्ली में विधायकों के साथ अगले कदम को लेकर मंथन होगा और उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी.

1000639079

मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग और उसके विरोध के कारण 3 मई 2023 को हिंसा भड़क उठी थी. एक रैली के बाद कुकी और मैतेई समुदाय आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते हिंसा शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया था कि राज्य के कई जिलों में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी और कई इलाकों में आगजनी भी हुई थी. हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई थी. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो फिलहाल मणिपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है.मणिपुर में मैतेई समुदाय एसटी दर्जी की मांग कर रहा था ताकि उसे भी जनजाति का दर्जा मिल सके और आरक्षण का लाभ उठा सकें दूसरी ओर कुकी और अन्य जनजातियां इसका विरोध कर रहीं थी. उनका कहना था कि मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा नहीं मिलना चाहिए क्योंकि उन्हें डर था कि इससे उनके अधिकार खतरे में पड़ सकते हैं.तत्कालीन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पद से इस्तीफा देते हुए राज्य की जनता से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि यह साल बेहद खराब रहा था. मैं राज्य के लोगों से पिछले साल 3 मई से लेकर आज तक जो भी कुछ हुआ है उसके लिए माफी मांगता हूं. हिंसा में कई लोगों ने अपने प्रियजनों को भी खो दिया है. कुछ लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post