चुनाव आयोग को लेकर तेजस्वी के करीबी नेता ने दिया बड़ा बयान,गड़बड़ी हुई तो नेपाल जैसा हाल होगा!
विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रीय जनता दल ने धीमी मतगणना और गड़बड़ी की आशंका जताई है. इस बीच पार्टी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. उन्होंने इलेक्शन कमीशन को चेतावनी देते हुए कहा कि 2020 जैसा ‘कुकृत्य’ किया तो रिटर्निंग ऑफिसर ‘सुरक्षित’ बाहर नहीं आ पाएगा.आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में चुनाव आयोग और प्रशासन ने मिलकर कुकृत्य किया था. उन्होंने कहा कि इस बार वैसी ही गड़बड़ी करने पर या तो हमारे उम्मीदवार बाहर आएंगे या वहां मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर बाहर आ पाएंगे।सुनील सिंह ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी की तो यहां भी नेपाल जैसा दृश्य देखने को मिल सकता है.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आशंकित है, ऐसे में तमाम लोग सड़क पर उतर जाएंगे।चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि चुनाव आयोग की साख पर बट्टा लग चुका है. सुनील सिंह ने कहा कि जिस तरह से बिहार चुनाव के दौरान रिटर्निंग अफसरों की पोस्टिंग की गई है, उससे जनता आशंकित है कि फिर बेईमानी होगी. ऐसे में अगर ऐसा हुआ तो नेपाल का दृश्य यहां पर भी देखने को मिलेगा।इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका जता चुके हैं. बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा था, ‘पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को स्लो करवाया जाए. जहां घटनाएं होगी, वहां कोई कारवाई नहीं करवाएंंगे ये लोग लेकिन पूरे बिहार में मिलिट्री फ्लैग मार्च करवाएंंगे।
