कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना,अंतिम परिणामों पर टिकी हैं सबकी निगाहें

 कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना,अंतिम परिणामों पर टिकी हैं सबकी निगाहें
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 11 नवंबर को संपन्न हो चुकी है. दूसरे चरण का मतदान 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर कराया गया. मतदाताओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग किया है. मतदान पूरा होने के साथ सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हुई थीं. जिसके अनुमान सामने आ चुके हैं. अधिकतर एग्जिट पोल में अंदाजा लगाया गया है कि एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार सरकार की वापसी होने जा रही है और महागठबंधन फिर से सत्ता से दूर रहेगा. हालांकि असल तस्वीर 14 नवंबर को रिजल्ट जारी होने बाद ही साफ हो सकेगी.एग्जिट पोल सामने आने के बाद एनडीए खेमे में उत्साह और उम्मीद की किरण जागती हुई दिखाई दे रही है, जबकि महागठबंधन की घटक पार्टियों को भरोसा है कि वे सत्ता में लौटेंगी. रिजल्ट उनके पक्ष में दिखाई देगा.बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर वोटिंग हुई है.

1000623271

पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान किया गया है. अब मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पहला रुझान सुबह साढ़े 8 बजे आएगा और दोपहर होते-होते पिक्चर साफ होने लग जाएगी. हालांकि इस बार पोस्टल बैलेट की गिनती का पैटर्न बदला गया है. आखिरी दो राउंड की गिनती से पहले पोस्टल गिने लिए जाएंगे. वहीं, शाम तक अंतिम परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना का लाइव अपडेट चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (results.eci.gov.in) से भी देख सकते हैं. इसके अलावा,बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रुझानों को लगातार अपडेट किया जाएगा. इलावा टीवी9 भारतवर्ष पर लगातार अपडेट दिया जाएगा. इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.बिहार चुनाव के अंतिम और दूसरे चरण को मिलाकर 66.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पुरुष मतदाताओं में मतदान 62.8% और महिला मतदाताओं में 71.6% रहा. आधिकारिक तौर पर 1951 के बाद से राज्य में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है. ये जानकारी चुनाव आयोग ने दी. आयोग ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर भारत निर्वाचन आयोग में नियंत्रण केंद्र से वेबकास्टिंग सुविधा के ज़रिए चुनाव की निगरानी की.बिहार में दो चरणों के चुनाव में 8.5 लाख से ज्यादा पोलिंग से जुड़े कर्मियों, 2,616 चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त किए गए 1.4 लाख से ज़्यादा पोलिंग एजेंट, 243 जनरल ऑब्ज़र्वर, 38 पुलिस ऑब्ज़र्वर और 67 खर्च ऑब्ज़र्वर चुनाव कराने और अवलोकन चुनाव मशीनरी का हिस्सा थे. पहली बार, 6 देशों यानी दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया के 16 प्रतिनिधि इस साल इंटरनेशनल इलेक्शन विज़िटर्स प्रोग्राम (आईईवीपी) के तहत चुनाव प्रक्रिया देखने आए. प्रतिनिधियों ने बिहार चुनावों की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज़्यादा व्यवस्थित, पारदर्शी, कुशल और भागीदारी वाले चुनावों में से एक है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post