महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में दिखेगा तेजस्वी का जादू,इन मुद्दों को दी जाएगी प्राथमिकता

 महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में दिखेगा तेजस्वी का जादू,इन मुद्दों को दी जाएगी प्राथमिकता
Sharing Is Caring:

बिहार में महागठबंधन की ओर से चुनावी घोषणा पत्र का ऐलान 28 अक्टूबर (मंगलवार) को होगा। तेजस्वी प्रसाद यादव घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में इसे प्रस्तुत करेंगे। महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने की घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही आरक्षण की सीमा बढ़ाने का वादा किया जाएगा। माई-बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ढाई हजार और जीविका दीदियों को दो हजार भत्ता और सामुदायिक समन्वयकों (CM) की सेवा स्थायी करने को भी घोषणा पत्र में शामिल किया गया है।महागठबंधन का घोषणापत्र 28 अक्टूबर को पटना में जारी किया जाएगा, जबकि महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहले चरण के मतदान से पहले संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे। दोनों नेता बाद में दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों के लिए संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे।

1000610628

प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे भी छठ पूजा के बाद 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे। महागठबंधन ने गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जो हफ्तों से चल रहे आंतरिक कलह को समाप्त करने और मतदाताओं के सामने एकजुट मोर्चा पेश करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।सीएम फेस को लेकर इन नेताओं ने दी मंजूरीयह घोषणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने की है, जो गठबंधन सहयोगियों के बीच मध्यस्थता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ बढ़ते मतभेदों को सुलझाने के लिए बुधवार से पटना में मौजूद हैं। गहलोत ने कहा कि इस फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post