NDA का दिखा कुशवाहा प्रेम!टिकट बंटवारे में दिखा अटूट प्यार

 NDA का दिखा कुशवाहा प्रेम!टिकट बंटवारे में दिखा अटूट प्यार
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन से सबक लेते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कुशवाहा जाति पर फोकस किया है. बीजेपी-जेडीयू ने मिलकर ने सबसे अधिक कुशवाहा जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है. लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद, काराकाट, आरा और बक्सर जैसी चार लोकसभा सीटों पर लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने कुशवाहा वोटों में सेंधमारी कर दी थी, जिससे एनडीए का समीकरण बिगाड़ दिया था और ये चार सीटें एनडीए को खोनी पड़ी थीं.अब जेडीयू भी अपने लवकुश समीकरण को साधती हुई दिख रही है. इसलिए एनडीए में कई कुशवाहा के अलावा कई धानुक समाज के उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है. भाजपा और उसकी सहयोगी जदयू द्वारा अब तक जारी उम्मीदवारों की सूची से साफ पता चलता है कि एनडीए का कुशवाहा मतदाताओं पर फोकस है.

1000606086

भाजपा और जदयू ने अपने-अपने कोटे से क्रमशः सात-13 कुशवाहा उम्मीदवार उतारे हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों में, कुशवाहा मतदाताओं का एक वर्ग महागठबंधन में चला गया, जिससे दक्षिण बिहार के एक बड़े हिस्से में एनडीए खेमे को गंभीर नुकसान हुआ था. कुशवाहा मतदाताओं के बीच अपने समर्थन आधार में स्पष्ट दरार के कारण एनडीए ने काराकाट, बक्सर और आरा खो दिया था।2025 के विधानसभा चुनावों में, एनडीए खेमा अपने कुशवाहा समर्थन आधार में किसी भी दरार की संभावना से बचना चाहता है. एनडीए का बड़ी संख्या में कुशवाहा उम्मीदवारों को उतारना इस विधानसभा चुनाव में कुशवाहा मतदाताओं को अपने पक्ष में बनाए रखने के एनडीए के नए प्रयास को दर्शाता है.भाजपा के कुशवाहा चेहरे और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. जदयू ने मीनापुर से अजय कुशवाहा, जीरादेई से भीष्म कुशवाहा, महनार से उमेश सिंह कुशवाहा, विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा और जगदीशपुर से भगवान सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है.कुशवाहा के अलावा, जदयू ने धानुक जाति से भी अच्छी संख्या में उम्मीदवारों का चयन किया है, जिनकी मुंगेर, भागलपुर, मधुबनी, सुपौल और दरभंगा जैसे क्षेत्रों में अच्छी-खासी उपस्थिति है.महिलाओं और अति पिछड़ी जाति के मतदाताओं के अलावा, जदयू ने हमेशा लव-कुश (बिहार में कुर्मी और कुशवाहा मतदाताओं) को अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए विशेष राजनीतिक फोकस दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post