मैं तो बनिए का बेटा हूं,एक-एक हिसाब लेकर आया हूं,बिहार आते हीं खूब गरजे अमित शाह

 मैं तो बनिए का बेटा हूं,एक-एक हिसाब लेकर आया हूं,बिहार आते हीं खूब गरजे अमित शाह
Sharing Is Caring:

अयोध्या राम मंदिर के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर परिसर के निर्माण की घड़‍ियां खत्‍म होने जा रही हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। ये मंदिर 882 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनेगा। यह वही पवित्र स्थान है जिसे माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है। परियोजना का उद्देश्य इस धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि यह न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सके। वहीं, मंदिर के शिलान्यास की टाइमिंग पर विपक्ष सवाल उठा रहा हैं। वहीं सरकार का कहना है कि आज हर बिहारी का सपना पूरा होने जा रहा है।

1000564176

इस मौके पर शाह ने जनता को संबोधित भी किया। आइए, देखें शाह ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा है।अमित शाह ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची से घुसपैठियों को निकालना चाहिए या नहीं? जो भारत में जन्मा नहीं है, उसको भारत में वोट देने का अधिकार हमारा संविधान नहीं देता है। राहुल बाबा, आप संविधान लेकर घूम रहे हो, उसको खोलकर तनिक पढ़ भी लो। ये एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि घुसपैठिए इनके वोट बैंक हैं। मुझे स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि यहां आने वाले दिनों में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है।’अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं तो बनिए का बेटा हूं, एक-एक हिसाब लेकर आया हूं। मोदी जी ने पिछले 6 दौरे में 83000 करोड़ रुपए बिहार के विकास के लिए दिए हैं। मैं यहां से तेजस्वी यादव को पूछने आया हूं कि आपके माता-पिता का कई साल शासन रहा, गुंडई करने, गैंग चलाने, अपहरण और फिरौती के अलावा मिथिलांचल के विकास के लिए क्या किया? इसका हिसाब दो। आप मेरा हिसाब मांग रहे थे, मैंने पाई-पाई का हिसाब दे दिया। लालू जी, यदि कुछ किया हो तो इसी मैदान में आकर बता दीजिएगा, और माता जानकी के मंदिर में दर्शन भी कीजिएगा, तो उपकार होगा।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post